देखें, क्यों इस सरकारी स्कूल में रह गए सिर्फ 5 बच्चे

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 04:39 PM (IST)

मानसा: यह तस्वीरें हैं मानसा के गांव आदमके के सरकारी स्कूल की जहां स्कूल की इमारत बिल्कुल खस्ताहाल है। खाली पड़ी कक्षाओं में बैंच धूल फांक रहे हैं। कमरों में गन्दगी का आलम है और कई कमरों को ताले तक जड़े हुए हैं। दरअसल एक समय था जब इस स्कूल में 149 बच्चे पढ़ते थे परन्तु अब यहां सिर्फ  5 बच्चे ही रह गए हैं। जिसका मुख्य कारण है अध्यापकों की कमी। आदमके के इस सरकारी स्कूल में सिर्फ एक ही पढ़ाने वाला अध्यापक रह गया है।

गावंवासी भी स्कूल की इस हालत से काफी नाराज है। उनका कहना है कि मजबूरन उनको अपने बच्चे दूर पढऩे के लिए भेजने पड़ते हैं और यदि जल्दी ही प्रशासन ने कोई कदम न उठाया तो उनका अपने बच्चों को पढऩा मुश्किल हो जाएगा। गांव के बच्चे भी स्कूल के इन हालातों से काफी परेशान हैं। माता-पिता अपने बच्चों को टैम्पू में भरकर दूसरे गांव, स्कूल में पढऩे भेजते हैं। ऊपर से पड़ रही भीषण गर्मी, इन बच्चों की मुश्किलों को और बड़ा देती है। वहीं जब यह मामला जिला शिक्षा अधिकारी के ध्यान में लाया गया तो उन्होंने जल्द समस्या के हल का भरोसा दिया और अध्यापकों की कमी पूरी करने की बात कही। 

Vaneet