सड़क हादसे में माता-पिता के इकलौते पुत्र की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 08:24 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर आज दर्दनाक सड़क हो गया। प्रातःकाल स्थानिक भारतीय स्टेट बैंक के समीप एक तेल के टैंकर नीचे कुचल जाने एक नौजवान मोटरसाईकल चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरीश कुमर (35) पुत्र प्रकाश चंद निवासी नूरपुरबेदी के रूप में हुई। वह अपने माता-पिता इकलौता पुत्र था। 

जानकारी अनुसार हरीश कुमार सब-तहसील कंपलैक्स समीप मकानों के नक्शे बनाने का काम करता था और किसी काम के लिए अपने मोटरसाईकल पर सवार होकर नूरपुरबेदी शहर की तरफ आ रहा था। जब वह स्थानिक स्टेट बैंक आफ इंडिया से थोड़ा आगे पहुंचा तो कम से अम्बाला की तरफ जा रहे एक तेल के टैंकर ने उसके मोटरसाईकल को अचानक पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद नौजवान मोटरसाईकल चालक टायरों नीचे कुचले जाने पर गंभीर रूप में घायल हो गया। घटना का पता चलने पर तुरंत स्थानिक थाने से ए.एस.आई. लेखा सिंह दूसरे पुलिस मुलाजिमों के साथ घटना स्थान पर पहुंच गए। 

नौजवान की गंभीर हालत को देखते उसे तुरंत एंबुलेंस के द्वारा एक निजी हस्पताल के बाद सरकारी हस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। जख्मों की दर्द न सहते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस टैंकर चालक विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भाई जैता जी सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब में भेज दिया गया।  मृतक नौजवान अपने पीछे विधवा पत्नी के अलावा 2 बच्चे छोड़ गया है।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini