पंजाब सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा, ‘‘जी आयां नूं’’

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 01:29 PM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब सरकार की ओर से रा’य के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने आज पठानकोट हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जी आयां नूं कहा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शिक्षा मंत्री सोनी को प्रधानमंत्री का पठानकोट में अभिनंदन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। 

सरकारी हलकों ने बताया कि प्रधानमंत्री आज जब हिमाचल प्रदेश जा रहे थे तो भारतीय वायु सेना का विमान पठानकोट में उतरा था। हवाई अड्डे पर प्रोटोकोल के अनुसार प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने के लिए सोनी विशेष रूप से पहुंचे हुए थे। उन्हें राज्य सरकार ने कल ही यह जिम्मेदारी सौंपी थी। 

सोनी ने राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री को गुलाब का फूल भेंट करते हुए कहा कि गुरुओं, पीरों, पैगम्बरों, संतों, महापुरुषों की धरती पर हम पंजाब सरकार की ओर से आपका अभिनंदन करते हैं। प्रधानमंत्री पठानकोट हवाई अड्डे पर कुछ देर रुकने के बाद हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए। सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात सद्भावना पूर्ण माहौल में हुई। 

Vatika