जालंधर में जंग का मैदान बना यह इलाका, हालात हुए बेकाबू (Watch Video)
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:49 AM (IST)

जालंधर (सोनू) : शनिवार देर रात जालंधर वेस्ट के लसुड़ी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि मामला ईंटों और पत्थरों की खुली लड़ाई तक जा पहुंचा। झगड़े की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस मौके पर मौजूद होकर भी हालात काबू करने में नाकाम रही। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें गुंडागर्दी करते लोग और पीछे खड़ी बेबस पुलिस साफ दिखाई दे रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, झगड़ा इतना हिंसक था कि मोहल्ले में देर रात तक दहशत का माहौल बना रहा। पत्थरबाज़ी और हंगामे के बीच मोहल्ले के कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए घरों के दरवाज़े बंद कर लिए। विवाद का कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना के कई वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष खुलेआम पत्थर फेंक रहे हैं और पुलिसकर्मी पास ही खड़े बैकअप का इंतजार कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here