PCR की कार्यगुजारी की खुली पोल, एक रात में 4 दुकानों में हुई चौरी

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 03:21 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): शहर में चोरों और लुटेरों पर नकेल कसने वाली पी.सी.आर. दस्ता इन दिनों काफी सुस्त नजर आ रही है। इस कारण शहर में चोर व लुटेरें कमिश्नरेट पुलिस  की ढीली कार्यगुजारी की पोल खोलते हुए कभी किसी गाड़ी  लूट रहे हैं और कभी किसी के घर या दुकान के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे रहे है। शहर में  24 घंटों में पैट्रोलिंग करने वाले पी.सी.आर. के करीब 40 मोटरसाइकिल तथा 14  गाड़ियां रात बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर नकेल कसने में नाकाम नजर आ रही हैं।

हाल की कई घटनाओं में पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ट्रेस नहीं कर पा  रही है कि चोर-लुटेरे कमिश्नरेट पुलिस की ढीली कार्यगुजारी की पोल खोलते  वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। आज भी निर्भय चोरों ने कमिश्नरेट पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देते 4 दुकानों के ताले तोड़ हजारों की नकदी व कीमती सामान चुरा लिया। हैरानी की बात यह है कि पहले एक दुकान, फिर दूसरी और फिर कुछ ही देर बाद तीसरी और चौथी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। पंजपीर चौक स्थित राजधानी इलेक्ट्रिकल कंपनी के मालिक हुकम चंद मलिक ने बताया कि बीती रात दुकानें बंद करके गए थे। गुरुवार की सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि अंदर ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है। दुकान से लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज की जांच की गई और पूरी घटना उसमें कैद हो गई।

दुकान मालिक के मुताबिक चोर दुकान के पीछे लगे खंबे पर चढ़कर दुकान में घुसे। चोरों ने दुकान से करीब 3-4  हजार रुपए निकाल लिए। चोरों ने उसकी दुकान से कुछ ही दूरी पर एक रबड़ स्टांप की दुकान का ताला भी तोड़ दिया और करीब 10 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। चोरों ने एक अन्य सेनेटरी शॉप से ​​करीब 4500 रुपए भी निकाल लिए। मलिक ने कहा कि चोरों ने एक अन्य दुकान के ताले भी तोड़ दिए और दुकान से कीमती सामान चुरा लिया। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना थाना नंबर 3 को दे दी गई है और सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सौंप दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉय मलिक ने कहा कि हाल के दिनों में फगवाड़ा गेट पर कई घटनाओं में चोर शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को कई बार फगवाड़ा गेट पर गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया था लेकिन इसके बावजूद फगवाड़ा गेट और उसके आसपास के इलाकों में चोरी नहीं रुकी। उन्होंने पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह तूर से फगवाड़ा गेट और शहर के अन्य हिस्सों में रात की सुरक्षा बढ़ाने और चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini