पठानकोट में खुला पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट  सेवा केंद्र

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 10:02 AM (IST)

जालंधर/पठानकोट  (धवन, शारदा, आदित्य):  क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने बार्डर एरिया के लोगों को पासपोर्ट के आवेदन में सुविधा देने के लिए अब पठानकोट में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोल दिया है जिसका शुभारंभ आज पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किया। इस अवसर पर  क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी हरमनबीर सिंह गिल तथा पासपोर्ट कार्यालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जाखड़ ने कहा कि पठानकोट में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को जालन्धर या अन्य जिलों में आवेदन करने के लिए जाना नहींपड़ेगा।  


उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बार्डर एरिया के लोगों को पेश आ रही दिक्कतों को समझा, जिस कारण पोस्ट आफिस सेवा केन्द्र खोलने का रास्ता साफ हो सका। जाखड़ के साथ कांग्रेसी विधायक अनिल विज, जोगिन्द्रपाल सिंह, डिप्टी कमिश्रर श्रीमती नीलिमा तथा एस.एस.पी. विवेक शील सोनी भी मौजूद थे। पासपोर्ट अधिकारी हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि आरंभ में पोस्ट ऑफिस सेवा केंद्र में 50 अप्वाइंटमैंट्स रोजाना दी जाएंगी। धीरे-धीरे अप्वाइंटमैंट्स को बढ़ा कर 100 तक कर दिया जाएगा। 

Sonia Goswami