PSEB ने किया साफ: हालात सामान्य होने पर होगी 10वीं ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 12:19 PM (IST)

लुधियान(विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गत दिवस 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन इन परिणामों में ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया गया है, जिसके चलते ओपन स्कूल के विद्यार्थियों के संबंध में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

आज बोर्ड द्वारा स्थिति को स्पष्ट करते हुए कोरोना संक्रमण के संबंध में हालात सुरक्षित/सामान्य होने के उपरांत 10वीं कक्षा की ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर दी है।  जानकारी के अनुसार अकादमिक साल 2020-21 के लिए 10वीं परीक्षा ओपन स्कूल (सभी विषय) के वह विद्यार्थी जो पहली बार मार्च 2021 की परीक्षा के लिए योग्य पात्र थे। इन परीक्षार्थियों की होने वाली वार्षिक परीक्षा कोविड-19 महामारी के चलते अभी तक आयोजित नहीं हो पाई है। 

इसी कारण हालात सुरक्षित/ सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा सकेगी। वही ओपन स्कूल कैटेगरी के तीन अथवा तीन से अधिक विषयों में री-अपीयर वाले विद्यार्थी/अतिरिक्त विषय /प्रदर्शन में सुधार कैटेगरी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा कोविड-19 महामारी के हालात सुरक्षित/सामान्य होने पर आयोजित हो पाएगी। इन सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 दिन पहले विभिन्न माध्यमों द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News