दिन-दिहाड़े Showroom पर अंधाधुंध फायरिंग, CCTV खंगाल रही पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 02:03 PM (IST)

झब्बाल : दिन-दिहाड़े तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने झब्बाल के निकट मोड़ बाबा बुड्डा साहिब ठट्टा स्थित एक रैडीमेड कपड़ों की दुकान पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। गोलीबारी के बाद अज्ञात हमलावर अड्डा झब्बाल स्थित पुलिस चौकी की ओर भाग गए। जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े छह बजे जब उनके मैनेजर दलजीत सिंह और कारिंदा गुरविंदर सिंह दुकान पर मौजूद ग्राहकों को कपड़े दिखा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात हमलावरों, जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे, ने दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां दुकान के शीशे और अंदर की दीवार पर लगीं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

readymade showroom

दलजीत सिंह के मुताबिक गोलियों की आवाज सुनकर वे लोग नीचे बैठ गए। अज्ञात हमलावर गोलीबारी करने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर झब्बाल स्टेशन की ओर भागे, जहां दिनभर पुलिस चौकी रहती है। दुकान मालिकों के अनुसार, गोलीबारी की घटना के बारे में झबाल पुलिस को सूचित करने के बावजूद पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। दिन-दिहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। गोलीबारी की पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।

सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच जारी, जल्द होंगी आरोपी गिरफ्तार : थाना प्रमुख

इस संबंध में झब्बाल थाना प्रमुख आई.पी.एस. अशोक मीणा ने कहा कि इस तरफ लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है और गोली चलाने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News