दरियाओं पर बने पैंटून पुल खोलने से कई गांवों का देश से संपर्क टूटा

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 11:54 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर व पठानकोट में दरियाओं पर बने पैंटून पुल खोल दिए जाने के कारण रावी दरिया के पार जहां लगभग 20 गांवों का देश से सड़क सम्पर्क समाप्त हो गया है, वहीं चक्की दरिया पर अबादगढ़ के पास बने पैंटून पुल के खोल दिए जाने के कारण लगभग 4 दर्जन गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा परंतु प्रशासन के पास बरसात के दिनों मे इन पुलों को खोलने के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है।

जानकारी अनुसार जिला गुरदासपुर व पठानकोट में बरसात का मौसम 1 जुलाई से माना जाता है। बरसात का मौसम शुरू होने से रावी दरिया पर मकौड़ा पत्तन के पास बना पैंटून पुल, घनिए-के-बेट के पास बना पुल, चक्की दरिया पर सिम्बली-तलवाड़ा जट्टां पर बना पुल, फरीदानगर-नवां पिंड के पास माधोपुर ब्यास लिंक नहर पर बना पुल, सिम्बली-तलवाड़ा तथा माधोपुर-ब्यास लिंक नहर फरीदाबाद-नवां पिंड के पास बना पुल, जलालिया पुल पर मस्तकोट के पास बना पैंटून पुल, डेरा बाबा नानक के आगे घनिए-के-बेट इलाके में जाने के लिए भी रावी दरिया पर बने पैंटून पुल आदि खोल दिए गए हैं।

हर साल यह पैंटून पुल नवम्बर में तैयार किए जाते हैं और 1 जुलाई से पहले खोल दिए जाते हैं। मकौड़ा पत्तन के पास बने पैंटून पुल को खोल दिए जाने के कारण दरिया पार से भरियाल इलाके के लगभग कई गांवों का सड़क सम्पर्क पूरे देश से टूट गया है। 

अब भरियाल इलाके के लोगों को अपने कामकाज के लिए गुरदासपुर या पठानकोट आने-जाने के लिए केवल किश्ती का ही सहारा है। इस स्थान के लिए नई किश्ती अभी न मिलने के कारण छोटी किश्ती से कही काम चलाया जा रहा है।

Des raj