घल्लूघारा दिवस को लेकर किए पुख्ता प्रबंध, गुरु घर के बाहर तैनात किए कमांडो व पुलिस जवान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 11:51 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): 6 जून के घल्लूघारा दिवस को लेकर श्री हरिमंदिर साहिब के अंदर और बाहर कमांडो व जिला पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। गलियारा पुलिस के एस.आई. बलजिंद्र सिंह ने बताया कि 6 जून के समागम को लेकर कोई शरारती तत्व दाखिल न हो पाए, इसलिए जिला पुलिस के जवान के अलावा वर्दीधारी पुलिस के लगभग 400, लाल पगड़ी, सफेद शर्ट और काली या सुरमई पैंट वाले जिला पुलिस के 700 और 100 के करीब काली वर्दी वाले कमांडो तैनात किए गए हैं, जिनको स्पैशल ट्रेनिंग दी जाती है। 

इससे यह लग रहा है कि प्रबंध में सख्ती के अलावा इस बार कोरोना महामारी से एतियाद रखते पुलिस प्रशासन 6 जून के समागम समय पूरी चौकसी इस्तेमाल करेगा। अब से ही श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस जवान और कमांडो के जवानों द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ पहरा दिया जा रहा है। कुछ नाके जिनमें शनि मंदिर वाला नाका, केसरी बाग वाला नाका और मोची बाजार वाला नाके पर गुरुद्वारा बाबा अटल साहिब वाला नाका पूरी तरह टीनों के साथ बंद किया गया है। जहां एकमात्र पुलिस के जवान दिखाई देते हैं। ए.एस.आई. ने बताया कि इन पुलिस जवान की 12-12 घंटों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। श्री हरिमंदिर साहिब दर्शन करने वाली संगत घंटों बद्धी इंतजार करके वापस लौट रही हैं।   



अमृत समय पर के मुख्य वाक्य की कथा गुरुद्वारा खटिया साहिब दीवान हाल में हुई
श्री हरिमंदिर साहब की मर्यादा तीन पहरों की संगत और ड्यूटी सेवकों ने संभाली। श्री आसा जी दी वार के कीर्तन उपरांत ग्रंथी सिंह द्वारा सुबह का मुख्य वाक्य लिया गया। सारा दिन धुर की बाणी के कीर्तन उपरांत शाम के समय पर रहरासि साहिब जी के पाठ किए गए। संगत ने जोड़ घर, ठंडे-मीठे जल की छबील, सरोवर की सफाई और लंगर हाल में सेवा की। रात समय सुनहरी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप सुशोभित करके श्री अकाल तख्त साहिब के सुखआसण स्थान पर बिराजमान किया गया।

Vatika