कमीशन के चक्कर में सेक्रेटरी बना अफीम तस्कर, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 04:36 PM (IST)

जालंधर(सुधीर,वरुण): पुलिस डिवीजन नंबर-8 की पुलिस और स्पैशल ऑपरेशन यूनिट जालंधर की ओर से सब्जी मंडी मकसूदां के नजदीक नाका लगाया गया था। इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 1 किलो अफीम पकड़ी है। आरोपियों की पहचान अशोक कुमार(60) उर्फ सैक्रेटरी पुत्र कृष्णपाल वासी वार्ड-6, जुझार नगर मालेरकोटला जिला संगरूर और शौकत अली उर्फ शौंकी पुत्र ताजा अली वासी मोहल्ला नवाबां वाला थाना सिटी-2 मालेरकोटला जिला संगरूर के रूप में हुई है। पुलिस ने अशोक कुमार से 300 ग्राम और शौकत अली से 700 ग्राम अफीम पकड़ी है। 

अमीर बनने के चक्कर में बेचने लगा अफीम
पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार टैंपो ड्राइवर था और काम नहीं होने का कारण शौकत अली के पास अक्सर आता-जाता रहता था। उसने बताया कि काम धंधा नहीं होने और कमिशन के चक्कर में वह अफीम के ग्राहक लाकर शौकत अली को देता था बदले में उसे कमिशन मिलती थी। वहीं शौकत अली पेशे से मैकेनिक है। पैसे कमाने के चक्कर में अफीम बेचने का काम करने लगा। पुलिस के अनुसार दोनों नशे के आदी हैं।

Vaneet