कृषि विरोधी काले कानूनों को अब राज्यसभा में रोकने का मौका: मान

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 11:56 AM (IST)

चंडीगढ़/नई दिल्ली (रमनजीत): आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने देश के सभी राज्यसभा सांसदों से आह्वान किया है कि वह मोदी सरकार की ओर से बहुमत की तानाशाही से लोकसभा में पास किए कृषि विरोधी बिलों को राज्यसभा में हरगिज पास न होने दें।

मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब के सी.एम. कै. अमरेंद्र और बादल परिवार खास करके हरसिमरत बादल को भी कोसा।मान ने कहा कि 17 सितम्बर को देश, खास कर अन्नदाता किसान परिवार हमेशा ‘काले दिवस’ के तौर पर मनाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन (17 सितम्बर) के मौके जिस तानाशाही तरीके से लोकसभा में कृषि विरोधी बिल पास करके पंजाब और हरियाणा सहित देश के किसानों और कृषि पर निर्भर आढ़तियों, मुनीमों, मजदूरों-पल्लेदारों और ट्रांसपोर्टरों को बर्बाद करके पूंजीपति कॉर्पोरेट घरानों को तोहफा दिया है, इस दिन को हमेशा काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा,मान ने सभी राज्य सभा सदस्यों को पार्टीबाजी और व्हिप की परवाह किए बिना इन कृषि विरोधी काले कानूनों को राज्यसभा के पटल पर पटकनी देने की अपील की।

Vatika