कनाडा से विधायकों को वापिस भेजने के मामले पर AAP खफा, स्पीकर से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 12:41 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब विधानसभा के के स्पीकर राणा के.पी. सिंह से मिला और उन्होंने पार्टी के 2 विधायकों को कनाडा में प्रवेश नहीं देने और ओटावा हवाई अड्डे से लौटाने की शिकायत की। 

‘आप’ विधायक और विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा विधायक अमन अरोड़ा ने इस घटना की निंदा करते हुए अध्यक्ष से कहा कि लोगों की तरफ से चुने गए नुमाइंदों के साथ ऐसा सलूक गलत है जिसको बर्दाशत नहीं किया जा सकता। स्पीकर ने कहा कि यह  दुर्भाग्यपूर्ण है।  उपयुक्त कार्रवाई के लिए मैं भारत सरकार के संज्ञान में यह घटना लाऊंगा। 

Punjab Kesari