अपने ही बयान पर घिरी कैप्टन सरकार, विपक्ष ने उठाई फीस वसूली के निर्देशों को वापस लेने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 09:30 AM (IST)

चंडीगढ़/पंजाब: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाब ओपन स्कूल प्रणाली के तहत 10वीं और 12वीं के लिए बिना लेट फीस दाखिले की तारीख में वृद्धि कर दी है। विद्यार्थी  फीस ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। वही दूसरी और कैप्टन ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए कहा था कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों से किसी किस्म की भी फीस नहीं वसूली जाएगी परन्तु अब शिक्षा विभाग की तरफ से फीस के संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस मुद्दे को अब विपक्ष द्वारा पंजाब में उठाया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री अब अपने ही दिए बयानों में विपक्ष के घेरे में आ गया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी ने राज्य के सरकारी स्कूलों की फीस माफ़ करने के ऐलान को विद्यार्थियों और उनके माँ-बाप के साथ धोखा करार दिया है। आप के मुताबिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी निर्देशों ने मुख्यमंत्री के झूठ की पोल खोल दी है। 'आप' ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर की तरफ से 24 अगस्त, 2020 को जारी निर्देशों के बारे मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है।

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा ये कहा गया था कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कोरोना संकट को देखते हुए कोई फीस नहीं ली जाएगी। हालांकि इच्छुक विद्यार्थियों को दाखिला और परीक्षा फीस के अलावा और कोई फीस अदा नहीं करनी होगी। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बिना लेट फीस दाखिलों की अंतिम तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 21 सितम्बर भी कर दी है।  प्रोस्पैक्ट्स और कोर्स भी शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर ही उपलब्ध हैं। 

Tania pathak