AAP विधायक की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने घेरी मान सरकार, Tweet कर कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 03:09 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बठिंडा ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रिश्व लेने के मामले में गिरफ्तार किए जाने पर रजानीति गरमा गई है। इस मामले में जहां विपक्ष के नेताओं द्वारा 'आप' पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं तरह-तरह की मांग भी की जा रही है। इस मामले में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाया है।

विधायक की गिरफ्तारी की बात करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि बहुत देर से की गई है। उन्होंने ट्वीट किया कि विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेते पकड़े जाने के तुरंत बाद इस भ्रष्ट विधायक को गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे रहने के बावजूद विजय सिंगला, फौजा सिंह सरारी और अमित रतन कोटफत्ता को पार्टी से नहीं निकाला गया। इसलिए अकाली दल की मांग है कि इन सभी को विधानसभा से बाहर कर दिया जाए।

भुलत्थ से कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा ने ट्वीट कर कहा कि 'आप' के भ्रष्ट विधायक कोटफत्ता की गिरफ्तारी ने पार्टी के भीतर के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक कट्टर ईमानदार पार्टी होने का दावा करते हैं! इसके अलावा खैहरा ने विधायक की गिरफ्तारी को जनशक्ति की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि सी.एम. मान को विरोध का सामना करने से डर लगता है!  कांग्रेस पूर्व मंत्री फौजा सिंह सरारी की गिरफ्तारी की भी मांग करती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने कहा कि भ्रष्ट 'आप' विधायक की गिरफ्तारी से हमारी पार्टी का स्टैंड सही साबित हुआ है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि एक साल से भी कम समय में आप के ये तीसरे विधायक हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. बाजवा ने सवाल करते हुए कहा कि ये वही 'बदलाव' हैं जिनका वादा केजरीवाल और भगवंत मान ने पंजाब की जनता से किया था?

गौरतलब है कि सर्किट हाउस में जब विजिलेंस ने रिश्वत मामले में यह कार्रवाई की तो विधायक भी वहां मौजूद थे। गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक ने आरोपी रिशम गर्ग को अपना पी.ए. मानने से इंकार कर दिया वहीं शिकायतकर्ता गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी का पति प्रीतपाल कुमार अब भी अपनी बात पर कायम है। उनका कहना है कि 'आप' विधायक ने उनसे 5 लाख रुपए की मांग की थी। जिस दिन ऑपरेशन हुआ, वे 4 लाख देने आए। उसने विधायक की सालह पर ही रिशम गर्ग को पैसे दिए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini