पंजाब में मोदी की रैलियों का विरोध, जत्थेबंदियों ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 04:35 PM (IST)

अमृतसर ( गुरिन्दर सागर): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के राज्य जनरल सचिव सरवण सिंह पंधेर, राज्य दफ्तर सचिव गुरबचन सिंह चब्बा, रणजीत सिंह कलेरबाला ने प्रेस को जानकारी देते बताया कि मोदी सरकार की तरफ से पंजाब में की जा रही चयन रैलियों के विरोध में जत्थेबंदी की तरफ से आज जिले भर में मोदी, अमित शाह के पुतले फूंके गए। 

यह भी पढ़ेंः पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 : प्रचार के लिए पहुंचे अब इस राज्य के मुख्यमंत्री

अलग-अलग स्थानों पर इकट्ठ को संबोधन करते नेताओं ने पंजाब की जनता से अपील की कि भाजपा, लोग कांग्रेस और अकाली दल सयुंक्त गठजोड़ के उम्मीदवारों को गांव में आने नहीं दिया जाए क्योंकि मोदी सरकार दिल्ली मोर्चे दौरान मांगे मानने के दिए लिखित सहमति पत्र से पूरी तरह मुकर चुकी है और लखीमपुर खीरी अध्याय के दोषियों को बचा रही है इसलिए जितनी देर तक किसानों मजदूरों की मानी हुई मांगे लागू नहीं की जातीं उतनी देर भाजपा गठजोड़ का विरोध जारी रहेगा। आज गांव वल्ला, तरनतारन रोड गुरुवाली, रामतीर्थ, लोपोके, चोगावा, गग्गोमाहल, मजीठा, हम्जा, वंडाला, कत्थूनंगल टोल प्लाजा, टाहली साहिब, मेहता चौंक बाबा बकाला आदि मेन प्वाइंट और सैंकड़ों गांवों में मोदी सरकार के पुतला फूंके गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila