दोपहिया वाहन चालक दें ध्यान, सख्त आदेश जारी
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:43 PM (IST)
फरीदकोट (चावला): दोपहिया वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक के दौरान कमेटी सदस्यों के ध्यान में लाया गया है कि अधिकतर दोपहिया वाहन चालक जब अचानक दाई ओर मुड़ते हैं, तो पीछे से तेज गति से आ रहे वाहनों से टकराने का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे मामलों में अधिकांश वाहन चालक हेलमेट भी नहीं पहनते हैं।
उन्होंने आदेश जारी कर कहा कि बिना साइड मिरर वाले दोपहिया वाहन, बिना हेलमेट वाले, ओवरलोड वाहन हाई बीम लाइट व एल.ई.डी लाइट वाले पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही जगह-जगह रुककर यातायात समस्या उत्पन्न करने वाली बसों आदि की चैकिंग की जाए। उन्होंने यातायात पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जाएं, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here