पटियाला जेल में कैदी से मारपीट की वायरल वीडियो की जांच के आदेश

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 11:56 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): केंद्रीय जेल पटियाला में 2 दिन पहले कैदी से मारपीट की वायरल हुई वीडियो को लेकर जेल मंत्री सुखजिंद्र रंधावा ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस मामले में 15 दिनों में रिपोर्ट जमा करवाने के लिए कहा है। मामले की जांच एस.एस.पी. पटियाला को सौंपी गई है।

इसमें कुछ दृश्य दिखाए गए थे जिसमें एक व्यक्ति को लिटा कर मारपीट की तैयारी की जा रही है। दूसरी तरफ वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की तरफ से जेल सुपरिंटैंडैंट राजन कपूर का नाम लेकर पैसे मांगने की बात की जा रही है। पिछले 2 दिनों से यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जेल सुपरिंटैंडैंट राजन कपूर का कहना है कि इस वीडियो की कोई ऑथैंटीसिटी नहीं है, यह सिर्फ ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि उनकी तरफ से अंदर चलने वाले गिरोह पर शिकंजा कस दिया गया है। इस कारण बिना आधार वाली वीडियो जारी करके ऐसे काम किए जा रहे हैं।

Des raj