पंजाब में किसान मंडियां बंद करने के आदेश, 50 लोग ही शादी में हो पाएंगे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 06:40 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के चलते पंजाब में अन्य संस्थानों के अलावा किसान मंडियां भी बंद रहेंगी। भारत सरकार की एडवाइजरी का अनुसरण करते हुए यह कदम उठाया गया है। स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने कोरोना से एहतियात बरतने के लिए मंत्री समूह की बैठक दौरान जानकारी देते कहा है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, अजायब घर, किसान मंडियों को बंद करने के साथ-साथ सभी धार्मिक संस्थाओं और डेरा मुखियों को अपने धार्मिक समारोह 31 मार्च 2020 तक रद्द करने के निर्देश जारी किए गए हैं। डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि मैरिज पैलेसों में किसी भी समारोह में 50 व्यक्तियों से अधिक लोग एकत्रित न किए जाए। 

उन्होंने बताया कि केमिस्टों और किराना दुकानों को इस पाबंदी से छूट दी गई है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेहड़ी वालों को गली/मोहल्लों में सब्जी बेचने की आज्ञा दी गई है। भारत सरकार की तरफ जारी एडवाइजरी के आधार पर मैरिज पैलेसों में करवाए जा रहे विवाह समारोह दौरान भारी भीड़ एकत्रित करने पर रोक लगाने का भी फैसला किया है। इसी तरह डिप्टी कमिश्नर को अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ते सभी रैस्टोरैंट, होटलों, ढाबों और फूड कोर्टों में हैंड वाशिंग प्रोटोकॉल लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिन स्थानों को अधिक लोग छूतें हैं उन स्थानों की उचित सफाई करवाने के निदेश भी दिए गए हैं।

Vaneet