नए गाने को लेकर विवादों में मशहूर पंजाबी सिंगर मिस पूजा, केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 10:53 PM (IST)

नंगल  (राजवीर): पंजाबी गीत ‘जीजू की करदा’ में अपने ऑन स्क्रीन पति से दुखी होने के बाद अब गायिका मिस पूजा के लिए रियल लाइफ में भी दुखी होने का ‘बायस’ उनका यही गीत बनने जा रहा है। गीत में हिन्दू देवी-देवताओं के कथित भौंडे चित्रण को लेकर एक स्थानीय वकील की याचिका पर अदालत ने मिस पूजा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत सहित आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले में उक्त गीत में अदाकारी करने वाले पंजाबी अदाकार हरीश वर्मा, वीडियोग्राफर पुनीत सिंह बेदी और गीत जारी करने वाले स्पीड रिकॉर्ड म्यूजिकल कम्पनी को भी आरोपी बनाने का आदेश जारी किया गया है। नंगल की एक स्थानीय अदालत ने आज यहां पंजाबी गायिका के साथ-साथ कुछ अन्यों पर आई.पी.सी. की धारा 295 ए ,499 व 500 के तहत नंगल पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। 

 


जज सचल बब्बर ने एडवोकेट संदीप कौशल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ‘जीजू की करदा’ में हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर फिल्माए गए गीत में पंजाबी अदाकार हरीश वर्मा, पुनीत सिंह बेदी, स्पीड रिकॉर्ड म्यूजिकल कम्पनी को भी आरोपी बनाया जाए।  इस संबंधी केस की पैरवी कर रहे एडवोकेट राजिंदर राणा ने बताया उक्त मामले को लेकर लंबी बहस सुनने के बाद ही अदालत ने उक्त लोगों पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। 

Sonia Goswami