आदेशों के बावजूद भी Schools ने नहीं पूरा किया ये काम, अब जारी हो गए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 11:11 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा यू-डाइस सर्वे 2025-26 की प्रक्रिया को लेकर स्कूलों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों को आदेश दिया गया था कि अपडेटेड डाटा 26 अगस्त तक संबंधित ब्लॉक एम.आई.एस. को-ऑर्डिनेटर को भेजना अनिवार्य है लेकिन 10 सितम्बर तक भी कई ब्लॉकों से यह डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया है जिस पर चिंता जताई गई है।

इस देरी का एक कारण हाल ही में आई बाढ़ से स्कूलों में हुई छुट्टियां भी बताई जा रही हैं जिससे डाटा अपडेट का काम प्रभावित हुआ। विभाग ने सभी बी.पी.ई.ओ. और बी.एन.ओ. को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने आई.टी. नोडल और यू-डाइस नोडल को तत्काल निर्देशित करें, ताकि डाटा सही प्रारूप (एक्सैल और पी.डी.एफ़. दोनों) और सर्टीफिकेट सहित ब्लॉक एम.आई.एस. कोऑर्डिनेटर को भेजा जा सके।

यू-डाइस सर्वे के अंतर्गत 3 मुख्य मॉड्यूल स्टूडैंट मॉड्यूल, टीचर मॉड्यूल और प्रोफाइल एंड फैसिलिटीज़ मॉड्यूल शामिल हैं। जिला स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया है कि कई स्कूलों ने शिक्षकों के तबादले संबंधी जानकारी टीचर मॉड्यूल’ में अपडेट की है लेकिन उसे ‘सर्टिफाई’ नहीं किया। इस पर विशेष निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की अपडेटेशन के साथ-साथ सर्टिफिकेशन भी अनिवार्य रूप से किया जाए। इसी तरह प्रोफाइल एंड फैसिलिटीज मॉड्यूल में भी कई खामियां पाई गई हैं। विभाग ने आदेश दिए हैं कि स्कूल अपने रिकॉर्ड के अनुसार ही सभी सूचनाएं दर्ज करें और जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूर्ण करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News