30 तारीख तक खाली करना होगा पंजाब का ये गांव! जारी हो गया नया फरमान...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 07:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के एक गांव में नया फरमान जारी कर दिया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मोहाली जिले से सटे राजपुरा-बनूड़ के गांव बूटा सिंह वाला ने नया फरमान जारी किया है। इस गांव की पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अवैध रूप से रह रहे प्रवासी मजदूर गांव में नहीं रहेंगे। पंचायत ने इन प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द गांव छोड़ने के निर्देश दिए हैं।
गांव की पंचायत के नए फरमान के तहत अवैध रूप से रह रहे प्रवासी मजदूरों को 30 अप्रैल तक गांव छोड़ना होगा। ये भी कहा गया है कि, अगर रात 10 बजे के बाद घूमते दिखाई दिए तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि, गाव बूटा सिंह की पंचायत ने ये फैसला गांव की माताओं-बहनों की सुरक्षा और गांव में कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here