गुरदासपुर व पठानकोट के बाद अब इस जिले में जारी हो गया Alert, खतरे में 14 गांव

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 12:12 PM (IST)

रामदास (सारंगल) : प्रशासन ने अमृतसर के सीमावर्ती कस्बे रामदास से सटे 14 गांवों को खाली कराने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.डी.एम. अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा ने बताया कि लगातार बारिश और रावी नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण पैदा हुई बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तहसीलदार अजनाला, बी.डी.पी.ओ. रामदास और नायब तहसीलदार रामदास को रावी नदी से सटे 14 गांवों को खाली कराने के आदेश दिए गए हैं, जिनमें घोनेवाला, निसोके, पंजगराई वाहला, घुबराय, रूड़ेवाल, दरिया मूसा, मलकपुर, गिल्लांवाली, बेदी छन्ना, कोट रजादा, चाहड़पुर, कमीरपुरा, बल लभे दरिया, साहेवाला शामिल है, को खाली करवाने के आदेश दे दिए गए हैं।

इसके साथ ही यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि इन दिनों में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं रहेगा और न ही अपना फोन बंद करेगा और हर नंबर को अटैंड करेगा। बता दें कि रावी के बेकाबू होने से गुरदासपुर और पठानकोट जिले भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लोगों को पानी से रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News