4 बच्चों के पिता ने अनाथ लड़की से किया Rape, शादी का झांसा देकर फंसाया जाल में
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 11:34 PM (IST)

साहनेवाल (जगरूप) : पैसों की अंधी दौड़ में इंसान दूसरों को हर तरह से धोखा देने और उनका शोषण करने का बुरी तरह आदी हो गया है। इस अंधी दौड़ में वह शुरू से ही इंसानियत के मूल्यों को भूल गया है, जिसका ताज़ा उदाहरण साहनेवाल थाने में दर्ज एक मामले में साफ़ देखा जा सकता है। जहां एक लालची और हवस के भेड़िये ने एक अनाथ बच्ची के अकेलेपन का फायदा उठाकर उसका शारीरिक शोषण किया और उसे मां बनने पर मजबूर किया। साथ ही उसके दिवंगत माता-पिता द्वारा खून-पसीने से बनाए गए घर को भी बेचकर पैसे हड़प लिए।
जानकारी के अनुसार शेरपुर के सुआ रोड स्थित न्यू राम नगर की गली नंबर 6 निवासी 32 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि उसके माता-पिता की 2016 में मौत हो गई थी, जिसके बाद शंभू गिरी पुत्र उदय गिरी निवासी न्यू राम नगर गली नंबर 2 ढंडारी कलां अपने परिवार सहित उनके मकान में किराए पर रहने आया और उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर उससे हमदर्दी जताते हुए उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा, जिसके बाद एक साल पहले पीड़िता के गर्भ से एक लड़की ने जन्म लिया। इस दौरान शंभू गिरी ने उसके माता-पिता का मकान किसी और को 6 लाख 25 हजार रुपए में बेच दिया और उसे घर के पास ही एक किराए का मकान दे दिया, जहां वह अपनी बेटी के साथ अकेली रहती रही।
शंभू गिरी की धोखाधड़ी का पता चलने पर जब पीड़िता ने उससे बेचे गए मकान के पैसे मांगे तो उसने मई माह में 4 लाख रुपए देने का वादा किया, लेकिन बाद में वह अपने परिवार सहित फरार हो गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शंभू गिरी पहले से शादीशुदा है और उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है, लेकिन उसने यह बात छिपाई और उसका यौन शोषण किया। थाना पुलिस ने शंभू गिरी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।