रंधावा सहित अन्य विरोधी पक्ष ने भगवंत मान के फैसले का किया स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 12:01 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा समेत विरोधी पक्ष के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पैंशन संबंधित लिए गए फैसले का स्वागत किया है। सुखजिन्दर रंधावा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के अच्छे फैसलों का हमेशा स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री को अब मतदान दौरान दी गई गारंटियों को भी लागू कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : ‘आप’ सरकार बनते ही पंजाब वक्फ बोर्ड में उठा विवाद, सी.ई.ओ. से अधिकार छीने

उन्होंने कहा कि जनता पर जितना बोझ कम डाला जाएगा उतना ही अच्छा होगा। थोड़ी-थोड़ी बचत करके ही खजाने को संभालने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए दी जा रही मुफ्त बिजली की सब्सिडी को जारी रखा जाना चाहिए। इसके अलावा अब सरकार को हर महिला को एक-एक हजार रुपए प्रति महीना देने की गारंटी को भी आज ही लागू कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  राघव चड्ढा बैठक में हुए भावुक, वालंटियर्स को कही यह बात

इसी तरह कांग्रेस के पूर्व मंत्री परगट सिंह ने भी मुख्यमंत्री की तरफ से विधायकों को एक ही पैंशन देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वह सरकार के ऐसे समर्थकी फैसलों का समर्थन करेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila