गुरु रविदास जी की भावनाओं के अनुरूप काम कर रही हमारी सरकार: मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 09:57 PM (IST)

जालंधर(सोमनाथ कैंथ): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज श्री गुरु रविदास जी की जन्मस्थली वाराणसी (उत्तर प्रदेश) पर नतमस्तक हुए। इस मौके पर मोदी ने कहा कि गुरु जी ने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां बिना किसी भेदभाव के हर किसी का ख्याल रखा जाए। हमारी सरकार पिछले साढ़े 4 साल से इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए जन कल्याण के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज वाराणसी में जिन जन कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन होगा उन सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को समान रूप से मिलने वाला है। हमारी सरकार का हर कदम, हर योजना पूज्य संत रविदास जी की भावनाओं के अनुरूप है। 

मोदी ने कहा कि गुरु रविदास जी के आशीर्वाद से नव भारत में बेईमानी के लिए और भ्रष्ट आचरण के लिए कोई स्थान नहीं। ईमानदारी से जो आगे बढऩा चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी। गुरु जी ने एक और बुराई की तरफ हमारा ध्यान दियाला है जिससे देश और समाज को बहुत हानि हुई है। ये बुराई है बेईमानी की। दूसरों के हित को मारकर अपना हित साधने की। हमारे नौजवान साथी जो डिजिटल इंडिया के युग में सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था का हिस्सा बन रहे हैं, हम उनके साथ मिलकर वर्तमान स्थिति को बदलने वाले है। हमें उन लोगों को पहचानना होगा जो अपने स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के लिए जात-पात का मुद्दा उठाते हैं।

 

Vaneet