शिरोमणि कमेटी को बादलों से मुक्त करवाना हमारा मुख्य लक्ष्य : ढींडसा

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 09:14 AM (IST)

तरनतारन/चोहला साहिब/नौशहरा पन्नूआ(मनजीत/बलदेव/ बलविन्द्र कौर): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को बादल परिवार से आजाद करवाने व शिरोमणि अकाली दल 1920 का अस्तित्व बरकरार रखने के लिए शिरोमणि अकाली दल टकसाली द्वारा आज लोक बचाओ-पंजाब बचाओ नारे तले गांव ठट्ठिया महंता में रैली की गई, जिसमें शिअद टकसाली के प्रधान व पूर्व सांसद जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा और सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि हमने बादलों के काम में नुक्ताचीनी की तो कांग्रेस की बी-टीम हो गए।

उन्होंने कहा कि वह बादल परिवार से शिरोमणि अकाली दल व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आजाद करवाने के लिए काम कर रहे हैं और 1920 वाला अकाली दल कायम करने तक चुप नहीं बैठेंगे। पूर्व स्पीकर व अकाली दल (1920) के प्रधान रविइन्द्र सिंह ने कहा कि इस शुभ कार्य में भाई रणजीत सिंह पूर्व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब, बाबा साहिब सिंह बेदी, एच.एस. फूलका, बैंस भाई व अन्य दल हमारे साथ हैं।

उन्होंने कहा कि आज सुखबीर सिंह बादल व बिक्रम सिंह मजीठिया की गलत नीतियों से शिअद 1920 लगभग खत्म हो चुका है। उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस व अकाली दल को छोड़ हरेक हमख्याली पार्टी से हाथ मिलाने की हामी भारी। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर बीरदविन्द्र सिंह, जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां पूर्व मंत्री, हरसुखइन्द्र सिंह बब्बी बादल, करनैल सिंह पीर मोहम्मद, बीबी हरजीत कौर तलवंडी, दलजीत सिंह जिला प्रधान शिअद टकसाली, रविन्द्र सिंह ब्रह्मपुरा पूर्व विधायक, जगजीत सिंह बल, गुरनाम सिंह, रणजीत सिंह बराड़, रविशेर सिंह, इकबाल सिंह, प्रीतम सिंह जे.ई., सुखदेव सिंह, दलबीर सिंह, गुरमीत सिंह, दिलबाग सिंह आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर सुखदेव सिंह ढींडसा अपने समर्थकों के साथ अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे और वहां नतमस्तक होकर गुरु यश का श्रवण किया।

swetha