70,725 टन अनाज में से मात्र 1% ही बांटा गया पंजाब में - रामविलास पासवान

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 04:20 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस के कारण कर्फ्यू जारी है। हालांकि आर्थिक मंदी को देखते हुए रियायत दी गयी है। इसी के साथ पंजाब सरकार ने लोगो तक राशन पहुंचाने के दावे भी कर रही है। परन्तु केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत राज्य में अनाज वितरण में तेजी लाने का आग्रह किया है।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री जी कि पंजाब को अप्रैल के लिए आवंटित 70,725 टन अनाज में से मात्र 1% 1.38 लाख लाभुकों को 688 टन बांटा गया है। उन्होंने कैप्टन से इस मामले में तेज़ी लाने की अपील भी की है गौरतलब है कि पंजाब के कई हिस्सों में राशन न पहुंचने पर लोगो द्वारा रोष भी जाहिर किया जा रहा है।

Edited By

Tania pathak