सुविधा केंद्र के बाहर सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 01:00 PM (IST)

बठिंडा (कुनाल बांसल): पंजाब सरकार की तरफ से 8 घंटे दी गयी ढील में बठिंडा में लोग सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे। तस्वीरें बठिंडा के सुविधा केंद्र के बाहर की हैं, जहां ट्रेवलिंग के पास बनवाने के लिए मज़दूरों की लम्बी लाईनों लगीं हुई हैं। पुलिस की मौजुदगी में सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लाईनों में एक मीटर की भी दूरी बना कर नहीं रखी जा रही।

कामकाज ठप्प के चलते जाना चाहता है गांव - लोग 
इस समय सवाल पुलिस पर खड़े हो रहे हैं कि आख़िरकार पुलिस क्यों तमाशबीन बनी हुई है। सोशल डिस्टैंस को मेन्टेन क्यों नहीं करवाया जा रहा यदि इन में से एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो कोरोना पीडितों का संख्या किस हद तक बढ़ सकती है। लाईनों में लगे मज़दूरों ने कहा कि उन को यहां काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जब से देश में लॉकडाउन हुआ है कामकाज बिल्कुल ठप्प हो गया है। इस लिए वह अपने गांव जाना चाहते हैं। इस लिए वह के पास बनवाने के लिए बठिंडा सुविधा केंद्र पहुँचे हैं, ताकि जल्द से जल्द उन का के पास बन जाये और वह अपने घर जा सकें। 

Edited By

Tania pathak