पंजाब की मंडियों में 5 लाख टन से अधिक धान की आवक

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 03:39 PM (IST)

चंडीगढ़: मौसम साफ होने से धान की आवक में आई तेजी के चलते पंजाब की मंडियोें में कल तक पांच लाख चौदह हजार धान पहुंचा । खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने 5.14 लाख टन धान की खऱीद की है।

राज्य में हुई धान की कुल खरीद में से 483364 टन सरकारी एजेंसियों ने तथा 31413 टन धान निजी मिल मालिकों ने खरीदा। प्रवक्ता के अनुसार पनग्रेन ने 196115 टन, माकर्फैड 132026 टन और पनसप 78220 टन धान की खरीद की । पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन ने 66603 टन और भारतीय खाद्य निगम ने 10400 टन धान की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News