ATM बदल कर राशि निकालने वाले चोर गिरोह का 1 मैंबर काबू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 04:25 PM (IST)

रूपनगर(विजय): एटीएम बदल कर धोखे से राशि निकालने वाले चोर गिरोह के एक मैंबर को गिरफ्तार किया गया है। 

जानकारी देते हुए एस.एस.पी. रूपनगर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुर साहिब में ए.टी.एम. बदल कर धोखे से पैसे निकालने वाला चोर गिरोह सक्रिय है। जिस पर सी.आई.ए. स्टाफ-2 रूपनगर की टीम तथा थाना आनंदपुर साहिब की पुलिस पार्टी ने संयुक्त ऑप्रेशन के दौरान गिरोह के एक मैंबर हवा सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मकान नंबर 2923 मोहल्ला दीदार नगर धिनेसर (कुरुक्षेत्र) को काबू करके गिरफ्तार किया गया। आरोपी से कुल 38 ए.टी.एम. जो विभिन्न बैंकों के थे, बरामद किए गए। इसके अलावा उससे एक लाख रुपए का कैश जो धोखे से निकाला गया था, भी बरामद किया गया। 

आरोपी को पुलिस ने गुरुद्वारा केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब के पास से काबू किया जबकि उसका एक और साथी कार समेत मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले 30 जून 2018 को थाना आनंदपुर साहिब में गुरबख्श कौर पत्नी गुरदयाल सिंह निवासी गांव ढेर थाना आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर द्वारा उसके ए.टी.एम. को कुछ अज्ञात व्यक्ति बदल कर 1,40,000 रुपए निकाल लिए थे। जिस पर पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 81, तिथि 30-06-2018 थाना श्री आनंदपुर साहिब में दर्ज किया। जिसे ट्रेस करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हो गई। उक्त गिरोह ने पांच वारदातें नंगल शहर के विभिन्न ए.टी.एम. पर अंजाम दी। 

इसी तरह आनंदपुर साहिब में दो वारदातें, पठानकोट, मुकेरियां, चिंतपूणि4, बद्दी, सुंदर नगर, बिलासपुर तथा दिल्ली में करीब 60-70 घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिन्होंने लाखों रुपए लोगों के खातों में से निकलवा लिए। गिरफ्तार आरोपी हवा सिंह से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य बताए गए आरोपी सतीश ऊर्फ मुंशी पुत्र राजा राम, काकू पुत्र बलिन्द्र सिंह तथा सुल्तान पुत्र रोशनलाल निवासी कुरुक्षेत्र की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी से अन्य अहम खुलासे होने की संभावना है। 

Vaneet