Vigilance Action : सरकारी फंडों के दुरुपयोग करने वाले निजी फर्म का मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:49 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमलोह एंटरप्राइजेज के मालिक और फतेहगढ़ साहिब जिले के अमलोह निवासी एक भगोड़े आरोपी सतविंदर को सरकारी ग्रांट में 40,85,175 रुपए की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सतविंदर, अमलोह ब्लॉक और विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए आबंटित फंडों के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में वांछित था, जिसमें फतेहगढ़ साहिब के तत्कालीन ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलविंदर सिंह रंधावा की मिलीभगत भी शामिल थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में 9 अगस्त, 2024 को विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना, पटियाला रेंज में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में कुलविंदर सिंह रंधावा, जो वर्तमान में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) के पद पर तैनात हैं, सहित कुल पांच आरोपी शामिल हैं, जिन पर सरकारी फंडों का दुरुपयोग कर गैर-कानूनी तरीके से निजी फर्मों और व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का आरोप है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि दो आरोपियों, कुलविंदर सिंह रंधावा और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामले की जांच जारी है और शेष आरोपियों की सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News