नशीली गोलियां बेचने वाला मैडीकल स्टोर का मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 11:47 PM (IST)

बटाला (बेरी): सिविल लाइन पुलिस ने बटाला के एक मैडीकल स्टोर को सील करते हुए स्टोर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंधी एस.एच.ओ. सिविल लाइन प्रभजोत सिंह ने बताया कि सिम्बल चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. गुरमिन्द्र सिंह ढिल्लों द्वारा पकड़े गए गांधी कैंप के निवासी सुरिन्द्र कुमार पुत्र सांईं दास जोकि खुद भी नशा करने का आदी है और नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है, को 35 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत केस दर्ज करने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस माना कि वह नशीली गोलियां गुरदासपुर रोड स्थित पवन मैडीकल स्टोर से खरीदकर लाता है व बेचता है जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए उक्त मैडीकल स्टोर पर छापा मारकर मालिक पवन कुमार को नशीली दवाइयों की बिक्री करने के चलते पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया है। 

एस.एच.ओ. ने बताया कि ड्रग इंस्पैक्टर जनक राज के हाईकोर्ट में होने के चलते फिलहाल मैडीकल स्टोर सील किया गया है जबकि मैडीकल स्टोर की तलाशी पुलिस कर्मचारियों की ओर से ड्रग इंस्पैक्टर की हाजिरी में लेने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यहां यह बता दें कि उक्त मैडीकल स्टोर के बाहर लोगों की इस दौरान भारी भीड़ एकत्रित हुई थी तथा 4 घंटों की जद्दोजहद के बाद मैडीकल स्टोर को आखिरकार पुलिस सील करने में कामयाब हो गई।

Des raj