मशहूर Chicken रैस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार, धड़ल्ले से चला रहा था यह धंधा
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 06:05 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश) : थाना इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट पुरहीरां पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. जसविंदर सिंह साथी कर्मचारियों के साथ देश भगत कॉलेज मोहल्ला फतेहगढ़ में मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि सतनाम सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी न्यू फतेहगढ़ थाना इंडस्ट्रियल एरिया फोकल प्वाइंट पुरहीरां जो फतेहगढ़ चुंगी रोड बाजवा चिकन कॉर्नर नाम का रैस्टोरैंट चलाता है। इसकी आड़ में दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेचता है तथा आज भी अपने रैस्टोरैंट के पीछे कॉलोनी में शराब बेचने के लिए लेकर आया है।
यदि अभी रेड की जाए तो भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। सूचना ठोस होने पर उन्होंने बताए हुए स्थान पर रेड किया। वहां एक व्यक्ति एक कार में पुलिस पार्टी को देखकर मौका से भागने लगा जिसको साथी कर्मचारियों की मदद से काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतनाम सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी न्यू फतेहगढ़ बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 17 बोतल शराब मार्का पंजाब क्लब व्हिस्की तथा 24 बोतल शराब मार्का संतरा फार सैल इन हिमाचल प्रदेश बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here