Drone के जरिए बॉर्डर एरिया पर फैंका पैकेट... BSF के भी देख उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 02:55 PM (IST)

अमृतसर (नीरज) : पंजाब बॉर्डर पर एक बार बीएसएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक तरफ जहां सुरक्षा एजेंसियो और पजाब सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है की बॉर्डर पर नशे और हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अमृतसर के सीमावर्ती इलाकों में आए दिन ड्रोन की मूवमेंट हेरोइन की खेप और हथियारों की डिलीवरी हो रही है।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट टीम की तरफ से अमृतसर के कस्बा अटारी से सटे सीमावर्ती गांव मुहवा के इलाके में एक ड्रोन से फैंका हुआ बड़ा पैकेट बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि, इस पैकेट में 6 अत्याधुनिक पिस्टल और 14 मैगजीन जब्त किए गए हैं। यह हथियार किसने मंगवाए और किसने भेजे फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। सीमावर्ती गांव मुहावा की बात करें तो यह गांव अमृतसर के उन सीमावर्ती गांव की लिस्ट में शामिल है जो हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए काफी बदनाम है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here