पंजाब में इस साल रिकॉर्ड मात्रा में हुई ''धान'' की पैदावार, जानिए आंकड़े

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 04:34 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में इस साल धान की उपज रिकार्ड मात्रा में हुई है। पिछले साल के मुकाबले राज्य में धान की उपज में विस्तार देखने को मिला है। इस साल पंजाब की प्रति हेक्टेयर पैदावार पिछले साल की तुलना में पहले से ही 856 किलोग्राम अधिक देखी गई। एक मीडिया रिपोर्ट के आंकड़ों अनुसार राज्य के 22 जिलों में पंजाब कृषि विभाग द्वारा किए जा सीसीई के आधार पर औसत उपज की गणना अनुसार अब तक 73 प्रतिशत सीसीई पूरा हो चुका है। पंजाब में 22 जिलों  से लगभग 50 प्रतिशत ने सीसीई में अधिक उत्पादन दिखाया है, जबकि छह जिलों में उत्पादन पिछले साल की तुलना में कम है। 

क्या कहते है आंकडे 
पंजाब को इस साल अनुमानित 162 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के लिए 35,500 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा (CCL) प्राप्त हुआ है। हालांकि राज्य में अभी तक 179.55 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है। इस बार पंजाब में 27 सितंबर से धान खरीद का कार्य शुरू किया गया था। एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार ये आंकड़े अनुमानित धान खरीद से 18 लाख मीट्रिक टन और उत्पादन से 9 लाख मीट्रिक टन से अधिक है। इसी की तुलना में पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान धान की खरीद सिर्फ 142.28 लाख मीट्रिक टन थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News