पंजाब में आज से धान की रोपाई शुरू, कैप्टन ने किसानों से की खास अपील

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 11:09 AM (IST)

पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से राज्यों में शुरू हो रहे सावन की फ़सल की रोपाई दौरान किसानों को कोविड सुरक्षा उपायओं की सख्ती के साथ पालना करन की खास अपील की है। धान की रोपाई से पहले किसानों को अपने संदेश में मुख्यमंत्री की तरफ से उनको मास्क पहनने और आधिकारियों की तरफ से समय -समय दी हिदायतों और सेहत सुरक्षा पक्ष से जरूरी उपायों की पालना करने अपील की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि जब विश्व में खासकर भारत में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं तो पंजाब अकेले बचा नहीं रह सकता।

कैप्टन की तरफ से ट्यूबवैलों के लिए निर्विघ्न 8 घंटे बिजली स्पलाई और धान की रोपाई के लिए ज़रुरी पानी की स्पलाई का भरोसा दिया गया है। कोरोना संकट के बीच पंजाब में राज्य भर की 400 मंडियों में से कोरोनों का एक भी केस रिपोर्ट होने से बिना 128 लाख मीटरिक टन गेहूँ की खरीद सफलता पहले मुकम्मल की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहलू 40 दिनों की जटिल खरीद प्रक्रिया, जिस को किसानों की तरफ से सभी मुश्किलों का सामना करते दौरान सामाजिक दूरी के नियमों की सफलता सहित पालना को दिखाता है।

Edited By

Tania pathak