खौफ के साय में बीत रही पंजाब के इस परिवार की रातें, पूरा खबर पढ़ आंखे हो जाएंगी नम

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 02:44 PM (IST)

खन्ना (विपन): खन्ना के पास गांव कोटला भड़ी में रह रहे एक गरीब परिवार का जीवन परिस्थितियों के भारी बोझ तले पिस रहा है। बरसात के दिनों ने इस परिवार से वह सब कुछ छीन लिया है जो उनके जीवन को सहारा देता था। जिस कमरे में मां-बेटा रहते थे, उसकी छत हाल ही में हुई बारिश में ढह गई। अब जो दूसरा कमरा बचा है, उसकी हालत भी इतनी खराब है कि हर रात उन्हें डर लगता है कि कहीं वह भी ऊपर से न गिर जाए।

परिवार की महिला ने आंखों में आंसू भरकर बताया कि 2005 में जब उसके बेटे का जन्म हुआ, उसके कुछ समय बाद ही उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। मुस्लिम परिवार होने के कारण कोई सुनने वाला नहीं था। बच्चे को लेकर वह मायके आ गई। इसके बाद पहले मां का साथ छूट गया और 2017 में पिता की भी मौत हो गई। इसके बाद घर चलाने वाला कोई भी नहीं बचा।    

जिस घर में वे रहते हैं उसकी दीवारें भी जगह-जगह से टूटी हुई हैं और छत से पानी टपकता है। हर रात उन्हें यही चिंता सताती है कि कल सुबह वह कैसे देखेंगे। महिला का बेटा जिसने 12वीं पास की है उसने मजबूरी के कारण पढ़ाई छोड़ दी है। वह फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहता था, लेकिन गरीबी ने उसे रोक दिया। कभी-कभी टूर्नामेंट खेलकर मिलने वाले थोड़े-बहुत पैसे वह अपनी मां को दे देता है ताकि घर में खाना बन सके। परिवार ने सरकार और स्थानीय लोगों से प्रोत्साहन और मदद की अपील की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News