दर्दनाक हादसा, पंजाब पुलिस के कर्मचारी की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 01:35 PM (IST)

भीखी : सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के एक कर्मचारी की मौत और तीन लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। घायलों को इलाज के लिए बाहरी अस्पताल ले जाया गया है। इस मामले को लेकर भीखी के सहायक थानेदार परमजीत सिंह छीना ने बताया कि स्विफ्ट कार में पेपर देने चंडीगढ़ जा रहे प्रदीप कौर पुत्री बहाल सिंह, जसप्रीत सिंह पुत्र नछतर सिंब निवासी दलेल सिंह वाला सवार थे और इस कार को राम सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी किशनगढ़ फरमाही चला रहा था। जिसकी गांव हमीरगढ़ ढैपई के सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार के साथ टक्कर हो गई। 

गाड़ियों की टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनो कारों के आगे के हिस्से बुरी तहर क्षतिग्रस्त हो गए। इस सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के हवलदार राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और प्रदीप कौर, जसप्रीत सिंह और सामने से आ रही कार के चालक परगट खान पुत्र दर्शन खां निवासी गांव बोड़ावाल घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बाहरी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि भीखी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राम सिंह के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि बाकी कार्रवाई उक्त परिवारों के बयानों के अनुसार की जाएगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News