पंजाब में श्रद्धालुओं से भरे टैंपो ट्रैवल के साथ दर्दनाक हादसा, मची चीख पुकार

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 09:17 AM (IST)

मोगा: मोगा से श्रद्धालुओं से भरे टैंपों ट्रैवल के साथ बड़े हादसे की खबर सामने आई है। श्रद्धालुओं से भरे टैंपो-ट्रॉले के सामने अचानक आवारा जानवर आ गया कारण भयानक टक्कर हो गई। हादसे में करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मोगा के गांव खोसा रणसिंह कला के दो परिवार, जिनमें से कुछ प्रवासी भारतीय हैं, ये लोग आनंदपुर और फतेहगढ़ साहिब की तीर्थयात्रा पर गए थे और अपने गांव लौट रहे थे। जब मोगा मात्र कुछ किमी की दूरी रह गया तो गांव से टी.आई. के सामने उनके टैंपो के आगे एक आवारा जानवर आ गया जिससे गाड़ी टकरा गई और इस टक्कर में गाड़ी में सवार करीब 15, 16 लोग घायल हो गए। जिन्हें समाज सेवी संस्था के नेता नगर निगम मेयर बलजीत सिंह चानी ने अपनी टीम के साथ मोगा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान टेंपो ड्राइवर की इलाज दौरान मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल लोगों को भी फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila