हादसे ने उजाड़ दीं खुशियां, मां-बाप के जवान बेटे की दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 06:04 PM (IST)

नवांशहर : नंगल में श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग और गांव भानुपली के पास एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रमन कुमार (उम्र 27 साल) पुत्र कस्तूरी लाल निवासी गांव अजौली की मौत हो गई। गांव निवासियों ने बताया कि रमन कुमार गंभीरपुर गांव से अपने दोस्तों के साथ शादी कार्यक्रम से वापस गांव आ रहा था, तभी अजौली गांव के पास मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई और रमन कुमार का सिर सड़क के किनारे खड़ी रेहड़ी में जा लगा। इस हादसे में रमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रमन कुमार के पिता विदेश में हैं और उनके बड़े भाई की शादी तैयारियां चल रही थी। रमन खुद पीएसीएल में काम करता है।

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने विजिलेंस को जारी किए आदेश, SHO सहित इन 2 हेड कांस्टेबलों पर लिया जाए ये एक्शन

गांव अजौली के नंबरदार राकेश कुमार ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि उनके गांव का युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया है। उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार से पुरजोर मांग की कि लोगों की जान को ध्यान में रखते हुए उक्त सड़क को जल्द से जल्द फोरलेन बनाया जाए और सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरे और स्पीड लिमिट साइनबोर्ड लगाए जाएं।

सीपीआई (एम) राज्य सचिव और आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष लवली आंगरा ने कहा कि उक्त सड़क पंजाब हिमाचल ही नहीं बल्कि जम्मू, पठानकोट, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और अन्य विभिन्न राज्यों को भी जोड़ती है। केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया है, लेकिन मेहतपुर से श्री आनंदपुर साहिब तक सिंगल रोड पर वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini