दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक के नीचे आने से 2 युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 12:47 AM (IST)

संगरूर,  (सिंगला): संगरूर से धूरी रोड पर पुल पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार, ट्रक और स्कूटर की टक्कर के दौरान ट्रक के नीचे आने से 2 युवकों की मौत हो गई है। इस संबंध में संगरूर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सुनील उर्फ ​​सोनी और संदीप सिंह के रूप में हुई है।

उनके शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, पुलिस द्वारा इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजनों का घटनास्थल पर रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News