Phagwara में दर्दनाक हादसा, 17 वर्षीय बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:57 PM (IST)
फगवाड़ा (मुनीश) : फगवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आज फगवाड़ा में हुए दर्दनाक हादसे में 17 साल के युवक की मौत हो गई है। युवक अपने गांव लखपुर से फगवाड़ा गुरुपर्व के लिए जीप पर फूल सजाने आ रहा था कि जीप पेड़ से टकरा गई, जिससे युवक के गले पर कोई तेज धार वाली चीज लग गई, जिस कारण कारण उसकी गर्दन की नस कट गई और मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।