शख्स ने ट्रम्प की बनाई 10 फुट ऊंची पेंटिंग, अमेरीकन आर्ट गैलरी में करना चाहता है स्थापित
punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 10:52 AM (IST)

अमृतसर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी भारत यात्रा पर सोमवार को आ रहे हैं। इस संबंध में अमृतसर के प्रसिद्ध चित्रकार जगजोत सिंह रूबल ने ट्रम्प की 10 फुट ऊंची और सात फुट चौडी पेंटिंग तैयार की है। रूबल को ट्रम्प की पेंटिंग बनाने में 20 दिन लगे हैं। उसकी ख्वाहिश है कि यह पेंटिंग अमेरीका की आर्ट गैलरी में लगाई जाए।
इस संबंधी जानकारी देते जगजोत रूबल ने बताया कि वह पेंटिंग के जरिए ट्रम्प का भारत आने पर स्वागत कर रहे हैं। वह इसके इलावा अन्य बहुत सी पेंटिंग बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह पेंटिंग तैयार करने में उन्हें करीब 20 दिन का समय लगा है। इसके साथ ही रूबल एक हालीवुड की पेंटिंग भी तैयार कर रहे हैं और दोनों पेंटिंग को वह अमेरीका की आर्ट गैलरी में लगाना चाहते हैं।