शख्स ने ट्रम्प की बनाई 10 फुट ऊंची पेंटिंग, अमेरीकन आर्ट गैलरी में करना चाहता है स्थापित

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 10:52 AM (IST)

अमृतसर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी भारत यात्रा पर सोमवार को आ रहे हैं। इस संबंध में अमृतसर के प्रसिद्ध चित्रकार जगजोत सिंह रूबल ने ट्रम्प की 10 फुट ऊंची और सात फुट चौडी पेंटिंग तैयार की है। रूबल को ट्रम्प की पेंटिंग बनाने में 20 दिन लगे हैं। उसकी ख्वाहिश है कि यह पेंटिंग अमेरीका की आर्ट गैलरी में लगाई जाए।

PunjabKesari, Painter made 10-foot-high painting of Trump

इस संबंधी जानकारी देते जगजोत रूबल ने बताया कि वह पेंटिंग के जरिए ट्रम्प का भारत आने पर स्वागत कर रहे हैं। वह इसके इलावा अन्य बहुत सी पेंटिंग बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह पेंटिंग तैयार करने में उन्हें करीब 20 दिन का समय लगा है। इसके साथ ही रूबल एक हालीवुड की पेंटिंग भी तैयार कर रहे हैं और दोनों पेंटिंग को वह अमेरीका की आर्ट गैलरी में लगाना चाहते हैं।

PunjabKesari, Painter made 10-foot-high painting of Trump


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News