सिद्धू ने बाजवा को जफ्फी डालकर की राजनीति,अब नहीं जाऊंगा पाक : बलदेव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 08:35 AM (IST)

खन्ना (स.ह.): बलदेव कुमार ने पाकिस्तान के नापाक इरादों की दास्तां को विश्व भर में मीडिया के माध्यम से जग-जाहिर कर दिया। बलदेव ने कहा कि पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पाकिस्तानी दौरे के दौरान वहां के सेना मुखी बाजवा को जफ्फी डालकर राजनीति की थी। 

ऐसी राजनीति के कारण पाकिस्तान में आतंकवाद सिर उठा रहा है, लेकिन अब उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरी उम्मीद है कि वे पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाकर ही दम लेंगे। बलदेव कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में  हिंदू तथा सिखों समेत अल्पसंख्यकों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जाता है। इन्हीं जुल्मों का शिकार होने पर वे परिवार सहित मुल्क छोड़ने को मजबूर हुए। बलदेव ने कहा कि इमरान खान पाकिस्तान को टैरेरिस्ट स्टेट बनाना चाहते हैं। बलदेव अब वापस नहीं लौटना चाहते और भारत में शरण के लिए जल्द ही अप्लाई करेंगे।  उन्होंने कहा कि अब जब भी पाकिस्तान में किसी अल्पसंख्यक पर जुल्म होगा तो इस पर वे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जाकर हर फ्रंट पर इमरान खान को चुनौती देंगे। 

swetha