भारतीय सीमा में 5 बार दाखिल हुआ पाक ड्रोन, 37 राऊंड फायर व 12 बम छोड़ भगाया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 08:14 AM (IST)

बटाला/डेरा बाबा नानक (बेरी): भारत-पाकिस्तान सीमा डेरा बाबा नानक के अंतर्गत आती बी.एस.एफ. की चैक पोस्ट आबाद और शिकार के समीप  देर रात्रि 11 से लेकर सुबह 3 बजे तक ड्रोन भारतीय सीमा में देखा गया। उक्त ड्रोन 5 बार भारत-पाक सीमा के पार गया। 

इस दौरान बी.एस.एफ. के जवानों ने 37 राऊंड फायर किए और 12 रोशनी के बम भी छोड़े। इसके बाद वह वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। यह ड्रोन भारतीय सीमा के 10 किलोमीटर पीछे भारत के गांव रत्ता और पड्डा में घूमता रहा। डी.आई.जी. प्रभाकर जोशी ने बताया कि यह पहली बार है कि यह ड्रोन भारत के अंदर 10 किलोमीटर की दूरी तक देखा गया। बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा संयुक्त तौर पर सीमा के निकटवर्ती गांवों में सर्च आप्रेशन चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News