भारत में देर रात पाक ड्रोन की घुसपैठ, BSF ने करोड़ों की हेरोइन पकड़ी

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 06:26 PM (IST)

गुरुहरसहाय: बी.एस.एफ. के अधिकारियों एवं गुरुहरसहाय की पुलिस ने बीती रात पाक समगलरों की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजी गई हैरोइन की खेप एवं एक ड्रोन संयुक्त आप्रेशन चलाकर बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बी.एस.एफ. के अधिकारी के बयान पर एन.डी.पी.एस. एवं ऐटर क्राफ्ट एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। 

जानकारी देते हुए डी.एस.पी. गुरुहरसहाय अतुल सोनी ने बताया कि 160 बटालियन बी.एस.एफ. के कंपनी कमांडर बहादुर सिंह व अन्य कर्मचारियों को रात के करीब 9.15 पर बी.ओ.पी. बहादुरके के नजदीक ड्यूटी के दौरान ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके पश्चात पुलिस एवं बीएसएफ के कर्मचारियों ने संयुक्त सर्च आप्रेशन चलाकर हलचल वाली जगह से पाक की तरफ से भेजी गई 505 ग्राम हैरोइन एवं ड्रोन बरामद किया है। 

ये भी पढ़ेंः- 24 फरवरी को CM Mann पंजाब के इस जिले का करेंगे दौरा, जानें क्यों

उन्होंने बताया कि पुलिस व बीएसएफ की तरफ से बरामद की गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अढ़ाई करोड़ से अधिक की कीमत है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि उक्त हैरोइन की खेप किन तस्करों की तरफ से भेजी गई थी और इसकी डिलीवरी किसने लेनी थी। पुलिस ने उक्त मामलें में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

Content Editor

Neetu Bala