पंजाब की अबोहर सीमा पर पाक घुसपैठ की कोशिश को BSF ने किया विफल

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 05:45 PM (IST)

फिरोजपुर: पंजाब के अबोहर सैक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 181वीं वाहिनी ने 30 और 31 दिसंबर की रात पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठियों की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध मूवमेंट का पता लगाया और तुरंत मुस्तैदी से घुसपैठियों पर गोलीबारी करके उनके प्रयास को विफल कर दिया, जो खराब मौसम और द्दश्यता की स्थिति का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे।

सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे के क्षेत्र में खोज के दौरान, एक लोहे की सीढ़ी (ऊंचाई छह फुट) और एक लोहे लगभग 26 फीट लंबा पोल जिसके दोनों छोर पर बेल्ट फीट थी, बरामद किए गये। सीढ़ी और लोहे के दोनों खंभे अच्छी तरह से बने हुए हैं जो पेंडुलम गति द्वारा भारी भार उठा सकते हैं। सीमा सुरक्षा बल के सतकर् जवानों ने इस वर्ष के दौरान पंजाब बॉडर्र पर हेरोइन 517.064 किलोग्राम, भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 104 घुसपैठियों और 13 पाक घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है जबकि आठ पाक घुसपैठियों को मार गिराया है। इसके अतिरिक्त 43 हथियार (विभिन्न प्रकार), मैग्जीन 71 (विभिन्न प्रकार) और गोला बारूद (विभिन्न अंशांकन) 731 कारतूस बरामद किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News