पाकिस्तान ने करतारपुर में फिर की प्रवेश शुल्क की मांग, प्रति श्रद्धालु चाहता है 20 Dollar

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 04:24 PM (IST)

जालंधरः पाकिस्तान ने करतारपुर में आने वाले श्रद्धालुओं से लिए जाने वाले 20 डालर शुल्क को जायज ठहराया है। पाक का कहना है कि कॉरिडोर निर्माण पर उनका बहुत पैसा खर्च हो रहा है।  संगतों से शुल्क लेकर उसे निर्माण कार्य पर ही खर्च किया जाएगा।  

गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर हाल ही में दोनों देशो के बीच बैठक हुई थी जिसमें पाकिस्तान की ओर से प्रति श्रद्धालु 20 डालर प्रवेश शुल्क का प्रस्ताव रखा गया था। पाक की इस मांग को सरकार ने नकार दिया था। इस प्रवेश शुल्क से पाक सरकार को सालाना अरबों का राजस्व मिलेगा। बहरहाल यह शर्त अभी विचाराधीन है।  करतारपुर कॉरिडोर के दर्शनों के लिए पाकिस्तान एक श्रद्धालु की फीस 20 अमेरिकन डॉलर रखी है। पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 156 रुपए है।

यानि एक श्रद्धालु 3120 रुपए करतारपुर दर्शनों के लिए फीस अदा करेगा। इस हिसाब से पाकिस्तान सरकार की एक महीने की कमाई 46 करोड़ 80 लाख रुपये बनती है। सालाना यह राशि 5 अरब 61 करोड़, 60 लाख बनती है। कुल मिलाकर कहने का मतलब है कि पाकिस्तान अगर भारत के मामलों में दखल न दे और तहजीब से रहे तो उसे फायदा ही होगा नुकसान नहीं।

swetha