स्वतंत्रता दिवस पर पाक ने झुकाए रखा अपना झंडा, "भारत माता की जय" के नारों से गूंजता रहा बार्डर

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 01:02 PM (IST)

अमृतसर। भारत के स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में वीरवार को वाघा-अटारी बॉर्डर पर अपना राष्ट्रीय ध्वज सारा दिल झुकाए रखा। फाजिल्का के सादकी बॉर्डर पर पूरा दिन जश्न का माहौल रहा और भारतीय संगीत की धुनों पर झूमते हुए नजर आए। इस दौरान बार्डर एरिया भारत माता की जय के नारों के साथ गूंजता रहा। पाकिस्तान की तरफ जब कुछ लोगों ने डांस करने की कोशिश की तो गुस्साए रेजरों ने उन पर डंडे बरसाए। 

भारत पाक बार्डर पर बहुत ही उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। समारोह के आयोजक व बॉर्डर एरिया विकास फ्रंट के प्रधान एलडी शर्मा ने बताया कि सांसकृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए पाकिस्तानी नागरिक खड‍़े हो रहे थे तो उन्हें रेंजर डंडे मार कर नीत बिठा रहे थे। अटारी बॉर्डर पर जब भारत ने अपना झंडा फहराया तो पाकिस्तान ने अपना झंडा नीचे झुका लिया। यह सब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध किया गया। पाकिस्तान ने इस बार 14 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस पर BSF के जवानों का मिठाई भी नहीं दी थी, इसलिए भारत की ओर से भी मिठाई का आदान-प्रदान नहीं हुआ। ईद के मौके पर भी पाकिस्तान की ओर से मिठाई नहीं दी गई थी। 
 

Suraj Thakur